Maharashtra: लेखक आनंद नीलकंठन से फोन पर मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, पुलिस ने शुरू की जांच
अंग्रेजी भाषा के उपन्यासकार आनंद एल नीलकंठन ने ठाणे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 अगस्त को रवींद्र चौधरी नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को विश्व वाल्मीकि समाज का अध्यक्ष बताया।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। अंग्रेजी भाषा के उपन्यासकार आनंद एल नीलकंठन ने ठाणे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
फोन कर मांगी गई रंगदारी
आनंद द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 अगस्त को रवींद्र चौधरी नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को विश्व वाल्मीकि समाज का अध्यक्ष बताया। उसने कहा कि आपके एक अंग्रेजी उपन्यास 'वाल्मीकीज वुमेन: फाइव टेल्स आफ रामायण' में वाल्मीकि समाज का अपमान किया गया है।
लेखक से 10 लाख रुपये की मांग
उसने अपने समुदाय को संतुष्ट करने के लिए नीलकंठन से 10 लाख रुपये की मांग की। नीलकंठन द्वारा इतना पैसा दे पाने में असमर्थता जताने पर बात ढाई लाख पर तय हुई।
इसके बाद नीलकंठन ने ठाणे पुलिस से संपर्क कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। आनंद पौराणिक साहित्य लिखने के लिए जाने जाते हैं और अब तक अंग्रेजी में 12 एवं मलयालम में एक पुस्तक लिख चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।