Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन में रथ यात्रा के दौरान चप्पल फेंकने पर बवाल, विशेष समुदाय के लोगों का हंगामा; थाने का किया घेराव

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:36 PM (IST)

    उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर चप्पलें फेंक दीं जिससे तनाव फैल गया। खाती समुदाय की रथ यात्रा में हुई इस घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    उज्जैन में रथ यात्रा के दौरान चप्पल फेंकने पर बवाल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    आईएएनएस, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर देर शुक्रवार देर रात भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की वापसी के दौरान भारी बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर चप्पलें फेंक दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया। खाती समुदाय की रथ यात्रा के दौरान हुई इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति है। मामले में विशेष समुदाय के लोगों ने त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर खाराकुआं पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

    अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    इस मामले को लेकर उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा के कार्यालय ने एक्स पर लिखा, "शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा एक धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर कोई वस्तु फेंके जाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों की पहचान करने के प्रयास में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है।"

    दो जगहों से निकली रथ यात्राएं

    समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, उज्जैन शहर में दो अलग-अलग रथ यात्राएं आयोजित की गईं। पहली यात्रा इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित की गई, इसके अलावा दूसरी ढाबा रोड पर जगदीश मंदिर से खाती समुदाय द्वारा निकाली गई।

    खबरों के मुताबिक, खाती समुदाय वाली रथ यात्रा रात में लौट रही थी। इसी दौरान गोपाल क्षेत्र से गुजरते समय यहां पर स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुछ लोगों ने चप्पल फेंक दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगा। दैनिक जागरण प्रसारित हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    पुलिस ने मामले में तुरंत लिया एक्शन

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार देर रात दर्जनों लोग खाराकुआं पुलिस थाने पर एकत्र हुए और नारे लगाने लगे तथा जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उज्जैन काजी खलीक-उर-रहमान ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि बाहरी तत्वों द्वारा इस तरह की उकसावेबाजी शहर की छवि को धूमिल करती है और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा पहुंचाती है। उन्होंने अधिकारियों से उज्जैन की धार्मिक पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

    सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश

    पुलिस ने पूरे प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, खाराकुआं पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजकुमार मालवीय ने प्रकरण को लेकर बताया कि अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है।

    उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरोपियों की पहचान होते ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आगे किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

    पुलिस को दिए गए गश्त के निर्देश

    घटना के बाद फैले तनाव को देखते हुए उज्जैन एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त के निर्देश दिए हैं। वहीं, नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने जनता से भड़काऊ सामग्री साझा न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 'कह दो उसने मुझे जबरन मल खिलाया...' कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी पर युवक को फंसाने का आरोप, FIR दर्ज

    यह भी पढ़ें: 60 की उम्र में अश्लीलता! बच्चों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन शेयर करता था बुजुर्ग; पुलिस ने दबोचा