Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कह दो उसने मुझे जबरन मल खिलाया...' कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी पर युवक को फंसाने का आरोप, FIR दर्ज

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:15 PM (IST)

    Congress Jitu Patwari News मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक युवक ने गांव के सरपंच पर जबरन मल खिलाने का आरोप लगाया था। वहीं अब पुलिस की जांच में कुछ और ही निकलकर सामने आया है। पुलिस के अनुसार युवक ने सरपंच पर झूठा आरोप लगाया था और उसे ऐसा करने के लिए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा था। पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर लगा गंभीर आरोप। फाइल फोटो

    एएनआई, अशोकनगर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश में युवक को मानव मल खिलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी (जीतू पटवारी) पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित शख्स को पैसे देकर झूठ फैलाने के लिए कहा था। मध्य प्रदेश पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी विनीत कुमार जैन के अनुसार, जितेंद्र पटवारी ने ग्रामीण गजराज लोधी को मुंगवाली सरपंच पर जबरन मल खिलाने का झूठा इल्जाम लगाने के लिए उकसाया था।

    युवक ने खोली पोल

    एसपी विनीत कुमार जैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "कल गजराज लोधी अशोकनगर के कलेक्टर से मिले और उन्हें एक एफिडेविट दिया। इसमें लिखा था कि कुछ कांग्रेस नेता उन्हें ओरछा लेकर गए। वहां गजराज पर सरपंच के खिलाफ झूठा बयान देने का दबाव बनाया गया और इसके लिए उसे रिश्वत भी दी गई।"

    एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया-

    गजराज ने कबूल किया है कि उसने सरपंच पर गलत आरोप लगाए थे। ऐसा उसने जीतू पटवारी के कहने पर किया था। गजराज के बयान के आधार पर जीतू के खिलाफ बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

    FIR पर जीतू पटवारी का बड़ा बयान

    FIR पर बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "जहां भी दलितों और किसान भाइयों पर अत्याचार होता है, वहां विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए, जांच करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार इसके विपरीत करती है, जो उसे शोभा नहीं देता। मेरे खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए उनका धन्यवाद, उन्हें साधुवाद, ढेर सारी शुभकामनाएं।"

    बीजेपी ने साधा निशाना

    बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर जितेंद्र को घेरा है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने इसे "सस्ती सियासत के लिए प्रदेश की साख गिराने का षड्यंत्र" करार दिया है।

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि अशोकनगर के रहने वाले गजराज लोधी ने मुंगवाली सरपंच पर जबरन मल खिलाने का आरोप लगाया था। वहीं, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया। जीतू पटवारी की पोस्ट के बाद मामला तूल पकड़ने लगा और पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई।

    यह भी पढ़ें- 'जब दोस्त ही बलात्कार करे तो क्या कर सकते हैं', कोलकाता रेप केस पर TMC सांसद के बयान पर बवाल; अब दे रहे सफाई