Ujjain Chinese Manjha: उज्जैन में चायना डोर बेचने वालों के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
Ujjain Chinese Manjha मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में प्रतिबंध के बावजूद चायना डोर यानी मांझा बिक रहा हैं जिसकी वजह से लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं। पुलिस और नगर निगम की टीम ने कड़ा एक्शन उठाते हुए आरोपित का गांधीनगर स्थित अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया।

उज्जैन, जागरण डेस्क। Ujjain Chinese Manjha: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में प्रतिबंध के बावजूद चायना डोर यानी मांझा बिक रहा हैं, जिसकी वजह से लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं। बता दें कि चायना डोर से एक युवक का गला कट गया, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के एक दिन पहले भी एक मासूम बच्ची का गला चायना डोर से कट गया था। इन हादसों को देखते हुए चिमनगंज पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने गांधीनगर से एक शख्स को चायना डोर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी के पास से 346 चकरियां बरामद की गई।
आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
पुलिस और नगर निगम की टीम ने कड़ा एक्शन उठाते हुए आरोपित का गांधीनगर स्थित अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गांधीनगर में आटा चक्की के समीप इकबाल खान अपने घर से ही चायना डोर की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने इकबाल के घर पर छापेमारी कर 346 चायना डोर की चकरियां बरामद की। पुलिस ने आरोपी पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर दिया। इसके अलावा नगर निगम व पुलिस बल ने आरोपी इकबाल खान के निर्माणाधीन मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया।
आरोपी के घरवालों ने किया विरोध
आरोपी इकबाल खान के परिवार वालों ने पुलिस का विरोध किया लेकिन उसके बावजूद कड़ी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि, चायना डोर बेचने के आरोपी हितेश भीमवानी के भी श्रीराम नगर स्थित मकान पर भी बुलडोजर चलाया गया। पुलिस ने आरोपी भीमवानी और उसके दोस्तों के पास से चायना डोर की 46 चकरियां बरामद की थी।
छात्रा की चायना डोर से मौत Ujjain China Dor
बीते सालों में चायना डोर के कारण 11वीं कक्षा की एक छात्रा नेहा आंजना की गला कटने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन में चायना डोर की बिक्री, खरीदी, उपयोग, भंडारण पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके अलावा पंतगबाजी में चायना डोर बेचने व उपयोग करने वाले लोगों की जानकारी देने के लिए पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
उज्जैन पुलिस ने आम जनता से चायना डोर के बिक्री और संग्रहण व विनिमय करने वाले की सूचना थाने में देने की अपील की है। इसके लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7049119001, कंट्रोल रूम 0734–2525253, 2527143 व डायल 100 पर सूचना देने के लिए कहा है। पुलिस ने ये भी कहा है कि जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।