Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन दुष्कर्म मामलाः मुख्य आरोपी ने की भागने की कोशिश, गिरकर हुआ चोटिल; दो पुलिसकर्मी भी घायल

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 07:54 PM (IST)

    Ujjain News उज्जैन दुष्कर्म मामले में पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी ने गुरुवार को भागने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और उसे पुलिस ने दबोच लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उज्जैन दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी ने भागने की कोशिश की। (फोटो- एएनआई)

    उज्जैन, एएनआई। उज्जैन दुष्कर्म मामले में पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी ने गुरुवार को भागने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

    क्राइम सीन रीक्रिएट के दौरान भागने की कोशिश

    समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि आरोपित भरत सोनी ने क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान भागने की कोशिश की, जिसमें वह गिर गया और उसके पांव में चोट लग गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Ujjain: सतना की है पीड़िता, नाबालिग की जल्द होगी माता-पिता से मुलाकात; पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी

    गिरने के बाद आरोपी हुआ घायल

    पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने कहा,

    आज हम क्राइम सीन को रीक्रिएट करने और लड़की द्वारा पहने गए कपड़े बरामद करने के लिए मौके पर पहुंचे। मौका पाकर भरत सोनी ने भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि इस दौरान आरोपी गिर गया और उसके हाथ और पैर में चोटें आईं।

    आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    बता दें कि आरोपी को चोटिल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस कर्मियों की भारी भीड़ जुटी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। 

    घटना पर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

    इस घटना पर उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया

    घटना के दिन और स्थल के हमारे पास टेक्निकल साक्ष्य हैं। बच्ची ने जिन लोगों से मदद और संपर्क किया उनसे हमने विस्तृत कथन लिए हैं और यह सब हमारी विवेचना के भाग होंगे और अभियोजन में मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः 24 घंटे पहले हुआ दुष्कर्म फिर 8 किमी पैदल चली पीड़िता, संदिग्ध ऑटो ड्राइवर हिरासत में, DNA की होगी जांच

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि उज्जैन की जनता के लिए नरेटिव फैलाने की कोशिश की, जिसमें बताया गया कि लोगों ने बच्ची की मदद नहीं की। हमने जब जांच की तो पता चला कि मोहल्ले के लोगों ने आर्थिक मदद की थी। किसी ने 50 तो किसी ने 100 रुपए दिए थे। इससे अच्छा हो सकता था लेकिन उज्जैन के सभी जागरूक लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।