Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान MP में नजरबंद, उज्जैन में CM शिवराज को देने जा रही थीं ज्ञापन

    महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान को उज्जैन में नजरबंद कर दिया गया है। भारत जोड़ो यात्री नूरी खान को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। नूरी यात्रा के विश्राम के दौरान उज्जैन आई हुई हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 27 Dec 2022 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान MP में नजरबंद, उज्जैन में CM शिवराज को देने जा रही थीं ज्ञापन

    मध्य प्रदेश, उज्जैन: महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान को उज्जैन में नजरबंद कर दिया गया है। भारत जोड़ो यात्री नूरी खान को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। नूरी यात्रा के विश्राम के दौरान उज्जैन आई हुई हैं। आज उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भी दौरा है। नूरी सीएम को ​सिंहस्थ भूमि से लोगों को हटाने के विरोध में ज्ञापन देने वाली थीं। इसी को लेकर उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम शिवराज को ज्ञापन देना चाहती थी नूरी खान

    दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में जल महोत्सव के उद्घाटन सत्र में पहुंचे। सीएम ने कानीपुरा में पीएम आवास योजना के तहत 152 परिवारों को उनके नए घर में प्रवेश कराया। इसी बीच नूरी खान सीएम शिवराज को सिंहस्थ भूमि में घर खाली कराने के लिए गरीबों को अल्टीमेटम देने के मामले में ज्ञापन देने घर से निकली थीं। तभी पुलिस उन्हें घर के गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

    कांस्टेबल और नूरी खान के बीच नोंकझोंक

    वीडियो में महिला कांस्टेबल नूरी खान का हाथ पकड़ी हैं और उन्हें घर के अंदर ले जाती नजर आ रही हैं। इस दौरान नूरी खान महिला कांस्टेबल से हाथ झुड़ाने का प्रयास करती नजर आ रही है। वो अपनी स्कूटी में जाकर बैठती हैं और सीएम से मिलने जाना चाहती हैं। मगर महिला कांस्टेबल उनकी स्कूटी से चाभी निकाल लेंती है। इस दौरान नूरी खान और कांस्टेबल के बीच तीखी बहस भी होती है। पुलिस द्वारा नजरबंद करने पर नूरी खान ने कहा कि वह गरीबों की समस्या को बताकर सीएम से समाधान चाहती थी। मगर पुलिस ने सीएम से मिलने के लिए रोका और घर से ही निकलने नहीं दीया ना वाहन से ना पैदल जाने दिया।

    यह भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, प्रदेश के 11 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा

    यह भी पढ़ें: MP Accident: इंदौर बायपास पर सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस, 29 लोग घायल