Ratlam Gas Leak: जावरा की आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, आंखों में जलन की शिकायत; दो लोगों की तबीयत बिगड़ी
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जैसे ही अमोनिया गैस रिसाव की जानकारी सामने आई तो मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच गए और फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पीटीआई, मध्य प्रदेश। रतलाम जिले के जावरा शहर में मंगलवार रात आईटीसी कंपाउंड स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। पास में ही पुलिस लाइन स्थित है। अमोनिया गैस रिसाव होने से इस इलाके के लोग ज्यादा प्रभावित हुए।
पानी का छिड़काव करवाकर रिसाव किया गया नियंत्रित
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पानी का छिड़काव करवाकर स्थिति नियंत्रित की और फैक्ट्री संचालक को बुलाकर रिवास बंद करवाया। बता दें, मंगलवार रात करीब 11 बजे बर्फ फैक्ट्री में रखे 50 किलो के अमोनिया गैस के टैंक का एक बोल्ट ढीला होने से रिवास होने लगा था।
STORY | Ammonia gas leak at factory in MP causes panic, workers shifted
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2025
READ: https://t.co/PxuPpaHbjh
VIDEO: #MPNews #MadhyaPradeshNews
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/RgZvk64K0j
सीएसपी के माता-पिता की तबीयत हुई खराब
जब लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई तो गैस रिसाव होने के बारे में पता चला। फैक्ट्री के पीछे पुलिस लाइन में सीएसपी दुर्गेश आर्मो का बंगला है। गैस रिसाव से उनके पिता हुकुम सिंह आर्मो और मां लता की भी तबीयत बिगड़ गई।
जब उनके छोटे भाई प्रशांत आर्मो ने उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने अपने माता-पिता को सर्किट हाउस में शिफ्ट किया। इसके बाद एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदिप मालवीय, तहसीलदार संदीप इवने, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य अमला फैक्ट्री पहुंचा।
रात 12 बजे मौके पर पहुंचे एसपी
पुलिस प्रशासन ने फैक्ट्री में काम कर रहे आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच गैस का रिसाव कम करने के लिए पानी का छिड़काव भी शुरू करवा दिया गया। रिसाव की सूचना फैक्ट्री संचालक के बेटे सानिध्य को दी गई और उन्हें मौके पर बुलाकर अमोनिया गैस के टैंक का बोल्ट वापस टाइट कराया गया।
रात करीब 12 बजे एसपी अमित कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गैस का रिसाव जल्द ही बंद हो जाने की वजह से ज्यादा लोग इससे प्रभावित नहीं हुए। इस मामले को लेकर प्रशासन ने बुधवार को फैक्ट्री के सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।