Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पहले ससुराल वालों ने महिला को लाठियों से पीटा फिर दागा गर्म सरिया

    सिरसौद गांव में विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज के लिए न सिर्फ लाठियों से मारा पीटा बल्कि गर्म सरियों से भी दागा। महिला मरणासन्न हो गई तो वह उसे जिला अस्पताल में एक्सीडेंट में घायल बताकर छोड़कर भाग गए। इसके बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और पति को हिरासत में ले लिया।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    प्रीति जिसकी ससुराल वालों ने जान ले ली। आरोपी पति। (फोटो-जागरण)

    जेएनएन, शिवपुरी। देश भर से इन दिनों लगातार अपराध, मारपीट की घटना सामने आ रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के सिरसौद गांव से दहेज के कारण मारपीट का मामला सामने आया है। सिरसौद गांव में विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज के लिए न सिर्फ लाठियों से मारा पीटा, बल्कि गर्म सरियों से भी दागा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला मरणासन्न हो गई तो वह उसे जिला अस्पताल में एक्सीडेंट में घायल बताकर छोड़कर भाग गए। मौत की जानकारी पर स्वजन पहुंचे तो उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया।

    शादी में पिता ने दिए थे इतने पैसे

    ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लीटापुरा निवासी प्रीति (28) पुत्री शिवकुमार गोस्वामी की शादी साल 2020 में ग्राम सिरसौद निवासी अजय पुत्र जगदीश गिरी के साथ हुई थी। पिता के अनुसार शादी में दान दहेज व पांच लाख रुपये नगद दिए गए थे।

    पिता ने आगे बताया, शादी के एक साल बाद ससुरालवालों की बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया व और दहेज की मांग की। जमीन बेचकर उन्हें एक बार चार लाख रुपये भी दिए। इसके बाद भी बाइक सहित पैसों की मांग करने लगे।

    घरवालों ने ससुरवालों को समझाया

    बेटी को आए दिन मारा पीटा जाने लगा। कई बार ससुरालवालों को समझाया भी था। सोमवार की रात ससुरालवालों ने उसे लाठियों से पीटा व गर्म सरिए से उसके शरीर को कई जगह पर दागा।

    मरणासन्न हालत में सोमवार रात 11 बजे अस्पताल में यह कहकर भर्ती कराया गया कि एक्सीडेंट में घायल हुई है। मौत होते ही ससुरालवाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। गांववालों ने प्रीति के मायके वालों को फोन पर सूचना दी।

    पुलिस की हिरासत में पति

    मंगलवार सुबह प्रीति की मां शरणदेवी ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने पति अजय गिरी, ससुर जगदीश गिरी, बड़ी ननद बन्दना गिरी व ननदेऊ नरेश गिरी, छोटी ननद वर्षा गिरी के खिलाफ हत्या सहित दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज करने पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पति को हिरासत में ले लिया है।