Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: रतलाम में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, 11 साल की बच्ची की मौत; दो घायल

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:16 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हुआ। चार्जिंग के लिए रखी गए ई स्कूटर में आग लग गई। रात में चार्जिंग पूरी होने के बाद इसमें से चिंगारियां निकलने लगी इससे पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई। इससे 11 साल की बच्ची की मौत और 2 लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, स्कूटी में ब्लास्ट (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हुआ। चार्जिंग के लिए रखी गए ई स्कूटर में आग लग गई। आग से पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई और हादसे में एक 11 साल की बालिका की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार पीएनटी कॉलोनी दीपक किराना के पास रहने वाले भगवती मौर्य और परिवार के लोग ई स्कूटर चार्जिंग पर लगा कर सो गए थे। रात में चार्जिंग पूरी होने के बाद इसमें से चिंगारियां निकलने लगी, इससे पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई।

    नींद खुली तो फिर बच्ची ने देखा...

    आग लगने के दौरान घर में सभी सदस्य सो रहे थे। धुंआ होने पर उनकी नींद खुली तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने शुरू कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घर के सदस्यों को जैसे तैसे बाहर निकाला, लेकिन 11 साल बच्ची अंतरा चौधरी अंदर ही रह गई।

    बाहर निकाला तब तक वह झुलस गई थी

    थोड़ी देर बाद बच्ची को भी निकाल कर बाहर लाया गया लेकिन तब तक वह झुलस गई थी। मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान बालिका की मौत हो गई। अंतरा अपनी मां सोनाली के साथ नाना भगवती मौर्य के घर आई थी। उन्हें रविवार सुबह ही वापस बड़ोदरा गुजरात जाना था।

    यह भी पढ़ें: MP News: धारमार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 47 दिन बाद दूसरी घटना