MP News: धारमार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 47 दिन बाद दूसरी घटना
17 नवंबर के बाद जिले में एक बार फिर हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात लांजी थाना क्षेत्र के धारमारा के जंगल में सर्चिंग कर रहे हाकफोर्स के जवानों पर 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग से जान का खतरा समझकर नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
जेएनएन, बालाघाट। 17 नवंबर के बाद जिले में एक बार फिर हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात लांजी थाना क्षेत्र के धारमारा के जंगल में सर्चिंग कर रहे हाकफोर्स के जवानों पर 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग से जान का खतरा समझकर नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में कोई भी पार्टी हताहत नहीं हुई।
जवानों ने पूरी सामग्री जब्त कर ली
मुठभेड़ से बचने नक्सली राशन और दैनिक उपयोग की सामग्री जंगल में छोड़ गए। जवानों ने पूरी सामग्री जब्त कर ली है। बालाघाट पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 47 दिन पहले यानी 17 नवंबर 2024 को रूपझर थाना के सोनगुड्डा चौकी अंतर्गत कुंदुल जंगल में हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें मुरैना निवासी शिवकुमार शर्मा गोली लगने से घायल हो गए थे।
हाकफोर्स पार्टी को देख फायरिंग शुरू कर दी
पुलिस जानकारी के अनुसार, धारमार के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीती रात स्पेशल आपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने हाकफोर्स पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने 15 से 18 राउंड फायर किए। जवानों ने जान की परवाह किए बिना नक्सलियों का पीछा किया और संतुलित जवाबी फायर में 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं। एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद लांजी थाने में नक्सलियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।