Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीन दिन हैं, बच सके तो बच ले...', मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी; सोशल मीडिया पर लिखा मैसेज

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:47 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप मुकेश दरबार ने मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। आरोपी क्षेत्र का एक आदिवासी और पूर्व कांग्रेसी नेता है। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज चुकी है। मंत्री के समर्थक कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    एमपी के मंत्री को मिली धमकी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    जेएनएन, खंडवा। मध्यप्रदेश के जनजातिय कार्य विभाग के मंत्री और हरसूद से विधायक डॉ. विजय शाह को सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने का आरोप क्षेत्र के एक आदिवासी और पूर्व कांग्रेसी नेता पर लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी का नाम मुकेश दरबार है। अब आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर खालवा और हरसूद क्षेत्र के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ मंत्री के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर एकत्रित होने लगी है। फिलहाल, हरसूद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    बढ़ाई गई मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

    कैबिनेट मंत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरोपी ने मंत्री विजय शाह को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। इससे पहले भी आरोपी मुकेश दरबार ने विजय शाह के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और धमकियां दी है।

    बेटे के खिलाफ भी कर चुका है बयानबाजी

    बता दें, जिला पंचायत चुनाव के दौरान भी आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री विजय शाह और उनके बेटे दिव्यदित्य शाह के खिलाफ बयानबाजी कर चुका है, जिसके बाद मामला गरमा गया था। इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ मानहानि का दावा और पुलिस में शिकायत भी की गई थी।

    मुकेश दरबार द्वारा दी गई धमकी के बाद मंत्री के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आ गए हैं और सभी लोग जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक मंत्री का कोई बयान नहीं आया है।

    भोपाल एम्‍स कैंसर मरीजों की देखभाल करेगा AI, पूछेगा- क्‍या आपको दर्द हो रहा है, खाने में समस्‍या तो नहीं!