नरसिंहपुर शुगर मिल में अव्यवस्था : मुख्य गेट पर कार खड़ी कर गायब हुआ चालक, सैकड़ों किसान और ट्रैक्टर अंदर फंसे
नरसिंहपुर जिले के करेली स्थित शुगर मिल में मुख्य द्वार पर एक अज्ञात कार खड़ी होने से आवागमन ठप हो गया। मिल परिसर में सैकड़ों किसान और उनके ट्रैक्टर अं ...और पढ़ें

गेट पर कार खड़ी कर चालक गायब।
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नरसिंहपुर जिले के करेली स्थित शुगर मिल में रविवार सुबह एक अजीब लेकिन गंभीर स्थिति बन गई। फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर एक अज्ञात कार खड़ी होने से पूरा आवागमन ठप हो गया, जिससे मिल परिसर के भीतर मौजूद सैकड़ों किसान और उनकी खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अंदर ही फंसकर रह गईं। इस घटना के चलते मिल में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया।
एक कार ने रोक दिया सैकड़ों ट्रैक्टरों का रास्ता
जानकारी के अनुसार, देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी कार मिल के मुख्य गेट के ठीक सामने खड़ी कर दी और वहां से चला गया। सुबह जब तुलाई के बाद खाली ट्रैक्टर बाहर निकलने लगे, तो गेट पूरी तरह बंद मिला। बताया जा रहा है कि कार का स्टीयरिंग लॉक होने के कारण उसे धक्का देकर हटाना भी संभव नहीं हो सका। नतीजतन, मिल के भीतर ट्रॉलियों की लंबी कतार लग गई और पूरी व्यवस्था जाम हो गई।
किसानों का फूटा गुस्सा, गेट पर तनाव
पहले से ही तुलाई में देरी से परेशान किसानों का सब्र इस घटना के बाद टूट गया। आक्रोशित किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्य गेट पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। किसानों का कहना है कि वे कड़ाके की ठंड में घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। शनिवार को भी मिल के बाहर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा था। किसानों ने मिल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण कोई भी व्यक्ति गेट पर वाहन खड़ा कर चला गया।
यह भी पढ़ें- रीवा में ट्रक ड्राइवर ने RTO कर्मी को खिड़की पर लटकाकर कई KM दौड़ाया वाहन, अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल
फैक्ट्री संचालन पर संकट
मामले की गंभीरता को देखते हुए मिल के जर्नल मैनेजर अवस्थी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मुख्य गेट खाली कराकर ट्रॉलियों की निकासी शुरू नहीं हुई, तो गन्ने की आवक पूरी तरह रुक जाएगी। ऐसी स्थिति में मिल का संचालन बंद करना पड़ सकता है, जिससे किसानों और फैक्ट्री दोनों को भारी नुकसान होगा।
प्रशासनिक मदद की मांग
स्थिति बिगड़ते देख मिल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी है ताकि क्रेन की मदद से उक्त कार को हटाया जा सके और यातायात बहाल हो सके। किसानों ने मांग की है कि मिल प्रबंधन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।