Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की बहू ने ही उड़ाया लाखों का कैश, साथी संग जेवरात भी चुराए; पुलिस की पूछताछ में ऐसे खुली पोल

    14 अप्रैल को रामगोपाल तिवारी पिता स्‍व. मोहनलाल तिवारी उम्र 70 वर्ष निवासी साकेत नगर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पांच और छह अप्रैल की दरमियानी रात उनके साकेत नगर स्थित सूने मकान में घुसकर कोई अज्ञात व्‍यक्‍ति घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित एक लाख रूपये नगद चोरी कर ले गया है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 03 May 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    बड़ी बहू ने साथी के साथ मिलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया (फोटो: जेएनएन)

    जेएनएन, डिंडौरी। कोतवाली पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के नर्मदा पुल पार साकेत नगर में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 17 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर सहित चोरी किए गए एक लाख रुपए नगद बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घर की बड़ी बहू द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर लाखों की चोरी को अंजाम देना सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी ने टीम गठित कर प्रकरण की बारीकी से विवेचना की। विवेचना के दौरान घटना स्‍थल के निरीक्षण और तकनीकी डाटा के आधार पर घटना में शिकायतकर्ती के घर के ही किसी व्‍यक्ति की संलिप्‍तता होने के साक्ष्‍य मिले। पुलिस ने घर परिवार के लोगों से बारीकी से पूछताछ की।

    पुलिस ने बरामद किए जेवरात

    पूछताछ में शिकायतकर्ता की बड़ी बहू प्रिया तिवारी द्वारा अपने साथी आसिफ खान निवासी विक्रमपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना सामने आया। चोरी के जेवरात खुर्द–बुर्द, विक्रय करने की नीयत सहित नगदी एक लाख रूपये जबलपुर व विक्रमपुर ले जाकर छिपा देना बताया गया। आरोपियों की निशांदेही पर जबलपुर व विक्रमपुर से चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात और नगदी एक लाख रूपये बरामद किया गया है।

    पुलिस द्वारा कुल 130.9 ग्राम सोने के जेवरात और 3.682 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए। जेवरात की कुल कीमत सोलह लाख, छब्‍बीस हजार, दो सौ चालीस रूपये और नगदी एक लाख रूपये को मिलकर कुल मशरूका 17 लाख 26 हजार 240 रूपये का बरामद किया गया है दोनो आरोपी आसिफ खान निवासी विक्रमपुर और प्रिया तिवारी निवासी साकेत नगर को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।

    कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी दुर्गाप्रसाद नगपुरे, एसआई संजय धुर्वे, एएसआई प्रवीण खम्‍परिया, विपिन जोशी, मुकेश बैरागी, प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान सायबर सेल, देवेन्‍द्र पटले, महिला आरक्षक बबीता तेकाम, सत्‍येन्‍द्र डेहरिया, विशाल पटेल, श्‍याम तिवारी, नीलेश साहू, भगवती रावत, जगदीश प्रसाद सायबर सेल व चालक आरक्षक मनोज कुंजाम शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: MP में गजब हो गया! पहले पुलिस ने 125 रुपये के रसगुल्ले चोरी होने पर लिखी FIR; अब इस कारण खारिज होगा पूरा मामला