Jabalpur Road Accident: ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पलट गई बस, तीन लोगों की मौत; 25 यात्री घायल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह एक दर्दनाक बस एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रही थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

पीटीआई, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह (23 मार्च) एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जबलपुर से नागपुर जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी इलाके में घटी।
बस ड्राइवर को आई नींद की झपकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रही थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी मालम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोड़े (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को लखनादौन और जबलपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: बिजली की तार की चपेट में आए भाई-बहन, करंट लगने से दोनों मासूम ने तोड़ा दम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।