Jabalpur News: प्रिंसिपल की भगवान राम पर टिप्पणी को लेकर बवाल, हिंदू संगठन ने स्कूल में किया पथराव
जबलपुर में एक स्कूल प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने भगवान राम पर टिप्पणी की है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के विजय नगर स्थित जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हिंदू गठनों ने हंगामा किया। हिंदू नेताओं का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल पर भगवान राम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट की। इस घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।

जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। दरअसल, हिंदू नेताओं का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने भगवान राम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। इस घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।
विरोध कर रहे लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़
इसके अलावा हिंदू नेताओं ने स्कूल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और स्कूल के दीवारों पर मैला भी फेंका। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास भी किया। वहीं, विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
हिंदू संगठन की मांग है कि वो इस मामले पर स्कूल प्रशासन से बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि, कोई भी इस मामले में अभी खुलकर नहीं बोल रहा।
यह भी पढ़ें: MP में बिजली के बढ़े दामों से जनता परेशान, आज जबलपुर में होगा विरोध प्रदर्शन; ई-रिक्शा चार्ज करना भी महंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।