Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर के छह वर्षीय मासूम के अंगदान से अबूधाबी में चार लोगों को मिला जीवन, स्विमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    इंदौर के छह वर्षीय अयान्वित के अंगदान से अबूधाबी में चार लोगों को जीवन मिला। स्विमिंग पूल में डूबने के बाद अयान्वित को अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने अंगदान की सहमति दी और अयान्वित के दिल लिवर और किडनी दान कर दी। अबूधाबी सरकार ने इलाज और यात्रा का खर्च उठाया और परिवार को विशेष सम्मानित किया।

    Hero Image
    अयान्वित का दाह संस्कार इंदौर में किया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, इंदौर। इंदौर के छह वर्षीय अयान्वित के अंगदान से अबूधाबी में चार लोगों को नया जीवन मिला। श्याम छापरवाल परिवार के पुत्र विवेक व बहू पूजा दो बच्चों के साथ शारजाह में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व वह अपने मित्र के यहां अबूधाबी गए थे। वहां अयान्वित को स्विमिंग पूल में डूबने के बाद शेख खलीफा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान पांच अप्रैल को डाक्टर नाउम्मीद हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगदान की स्वीकृति के बाद अयान्वित ने बचाए चार जिंदगियां

    डॉक्टरों ने बताया कि यदि परिवार अंगदान के लिए तैयार हो जाए तो अयान्वित कम से कम चार लोगों को जीवन दे सकता है। आखिरकार स्वजन ने अंगदान की सहमति दे दी। नौ अप्रैल को सभी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर डाक्टरों ने बच्चे का दिल, लिवर और दोनों किडनी दान में ले लिए। छापरवाल परिवार के सभी सदस्य इंदौर में रहते हैं, इसलिए अयान्वित का दाह संस्कार इंदौर में करने का निर्णय लिया गया।

    इंदौर लौटे माता-पिता, छोटा भाई भी रहा उपस्थित

    अयान्वित के माता-पिता और छोटे भाई इंडिगो की फ्लाइट से 12 अप्रैल को रात इंदौर पहुंचे। 13 अप्रैल को यहां उसका दाह संस्कार हुआ। दो वर्ष के छोटे भाई ने मुखाग्नि दी तो उपस्थित जनों की आंखें नम हो गईं। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि अबूधाबी में स्विमिंग पूल में डूबने से बालक को हृदयाघात हुआ था।

    अबूधाबी सरकार ने किया सम्मानित

    अबूधाबी सरकार ने अयान्वित के पूरे इलाज से लेकर इंदौर घर तक एंबुलेंस से भेजने का पूरा खर्च उठाया है। अबूधाबी सरकार द्वारा अयान्वित के माता-पिता का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। इसके लिए माता-पिता 24 अप्रैल को फिर से अबूधाबी पहुंचेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'अमेरिकी नागरिकता सबका अधिकार नहीं', टैरिफ वॉर के बीच US के विदेश मंत्री का बड़ा बयान