इंदौर में दूषित पानी पीने से सात लोगों की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई सात मौतों और 40 लोगों के बीमार होने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने ...और पढ़ें

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से सात मौतें (सांकेतिक फोटो )
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल के कारण हुई मौतों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वत: संज्ञान लिया है।
आयोग ने मीडिया में आयी रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह में मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से सात मौतें
मध्यप्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल पीने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 अन्य बीमार हो गए हैं।
आयोग ने मीडिया में आयी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि खबरों के मुताबिक लोग लगातार दूषित पानी की शिकायत कर रहे , लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी
आयोग ने कहा कि यदि समाचार पत्रों में आयी रिपोर्ट सही है तो यह पीडि़तों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है।
आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर मामले पर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।