Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीमच में मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़, 12 किलो एमडी ड्रग जब्त

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 01:06 PM (IST)

    नीमच जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में एमडी ड्रग जब्त की है। टीम न ...और पढ़ें

    Hero Image

    पैकेट में भरकर एमडी ड्रग की तस्करी की जा रही थी।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। नीमच जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) मध्य प्रदेश की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में एमडी ड्रग जब्त की है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार समेत करीब 12 किलो एमडी ड्रग बरामद की है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई 16 दिसंबर की रात महू–नसीराबाद हाईवे पर ढोढर के पास स्थित टोल टैक्स पर की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम–मंदसौर मार्ग से होते हुए गुजरात की ओर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।

    सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ पासिंग एक स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 10 पैकेटों में भरी 12 किलो 55 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई।

    यह भी पढ़ें- Gwalior: सूदखोरों ने होटल मैनेजर को किया अगवा, किडनैपर की स्मार्टवॉच बनी संकटमोचक, गर्लफ्रेंड को भेजा SOS, पुलिस ने छुड़ाया

    कार और मादक पदार्थ को जब्त कर वाहन में सवार एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से एमडी ड्रग की सप्लाई, नेटवर्क और अन्य तस्करों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की इस कार्रवाई को ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।