Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच करेगी CBI? सीएम मोहन यादव ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी, हनीमून मनाने मेघालय गया था कपल

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 06:31 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Case मध्य प्रदेश के इंदौर के एक जोड़े के मेघालय में लापता होने के मामले में राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद पुलिस सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है।

    Hero Image
    सीएम मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कपल के मेघालय में लापता हो जाने का मामला अब जोर पकड़ रहा है। राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद अब पुलिस ने सोनम रघुवंशी की तलाश तेज कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।'

    गृह मंत्री से सीबीआई जांच की मांग

    • मोहन यादव ने आगे लिखा, 'इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने हेतु मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।'
    • बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। कपल ने मेघायल में हनीमून मनाने की प्लानिंग की थी। शिलॉन्ग जाने के कुछ दिनों बाद ही दोनों पति-पत्नी लापता हो गए थे।
    • इसके बाद घरवालों ने शिलॉन्ग पुलिस से संपर्क किया। काफी खोजबीन के बाद राजा रघुवंशी की लाश बरामद हुई थी। लेकिन सोनम रघुवंशी का अब तक कुछ पता नहीं चला। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।

    परिवार को पुलिस पर भरोसा नहीं

    इसके पहले राजा के भाई विपिन और सचिन ने कहा था कि एसआईटी भी जांच में लापरवाही कर रही है। जिस जगह पर राजा की आखिरी लोकेशन मिली, उस जगह से एसआईटी ने पीएसटीएन डाटा (पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क) एकत्र क्यों नहीं किया? सोनम के भाई गोविंद को भी जान का खतरा बताया।

    विपिन और सचिन ने कहा कि शुक्रवार को शिलॉन्ग डीआईजी से संपर्क कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई है परंतु उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए और कहा कि शक होने पर सूचना दें। वहीं सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी भी अपनी बेटी के इंतजार में दिनभर घर के बाहर बैठे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की SIT जांच शुरू, स्वजनों ने सोनम को अगवा कर बांग्लादेश भेजने का जताया शक