बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे ससुराली, थाने पहुंचे पिता से लगवाई झाड़ू; हार्ट अटैक से मौत
मध्य प्रदेश में बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालीजनों के खिलाफ जब शिकायत दर्ज कराने एक पिता पुलिस थाने पहुंचा तो उससे पुलिसकर्मियों ने झाड़ू लगवाई। इसके बाद उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया। बेरहम पुलिस वालनों ने अस्पताल ले जाने के बजाय थाने से रिक्शे में बैठाकर घर भेज दिया। इसके बाद व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार में काफी गुस्सा है।

जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने का विरोध जताने पर दामाद और उसके स्वजन ने एक व्यक्ति से मारपीट की। इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए वह थाने गया, तो पुलिस ने परिसर में उससे झाड़ू लगवाई।
इस बीच उसे हार्ट अटैक आ गया। पुलिस ने अस्पताल ले जाने के बजाय थाने से रिक्शे में बैठाकर घर भेज दिया। स्वजन अस्पताल ले गए, तो वहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वाणगंगा थाना पुलिस पर सवाल उठे हैं।
विधायक के घर के सामने प्रदर्शन
गुस्साए स्वजन ने भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना रविवार दोपहर की है। गोविंद नगर निवासी धर्मेंद्र नामदेव की सुबह दामाद और उसके स्वजन व अन्य रिश्तेदारों ने पिटाई कर दी थी।
धर्मेंद्र की बेटी प्रियंका ने बताया कि उसका पति हरिगोविंद दहेज मांगता था। पिता ने विरोध किया तो धर्मेंद्र और उसके स्वजनों ने मारपीट की। पिता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे, लेकिन वहां से उनके साथ गए लोग रिक्शे में पिता को लेकर आए और कहा कि थाने में हार्ट अटैक पड़ा है।
उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी रानी ने कहा कि उसके पति की हत्या हुई है। आरोपियों ने सीने में मारा था। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि झाड़ू लगवाई। वहीं, थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर ने झाडू लगवाने का आरोप गलत बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।