Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore: होटल में लड़की-लड़कों को बुलाया और... ड्रग पार्टी से ठीक पहले पुलिस ने डॉक्टर की काली करतूत को किया बेनकाब

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:48 PM (IST)

    पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित थर्टी फर्स्ट पर ड्रग पार्टी करने के लिए होटल पहुंचे थे।पुलिस ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्रग पार्टी में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाला ड्रग डीलर गिरफ्तार।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, इंदौर। अपराध शाखा मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक होटल का केयर टेकर और दूसरा होम्योपैथिक डॉक्टर है। आरोपित थर्टी फर्स्ट पर ड्रग पार्टी करने के लिए होटल पहुंचे थे। पार्टी में युवक-युवतियों को शामिल होना था। पुलिस के मुकाबिक आरोपित कार्रवाई तुसलीनगर(निपानिया)स्थित होटल मेडिलैंड इन में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित योगेश होम्योपैथिक डॉक्टर है

    पुलिस ने आरोपी भारत चौरसिया ननवासी रीवा और योगेश लड़ईया निवासी बजरंग नगर को 30 ग्राम एमडी ड्रग और 2 किलो 437 ग्राम गांजा मिला है। एडिशनल डीसीपी(अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक भारत होटल मिडलैंड इन का केयर टेकर है। आरोपित योगेश बीएचएमएस(होम्योपैथिक) डॉक्टर है। आरोपित होटल में पार्टी करने के लिए एकत्र हुए थे। युवक युवतियों को भी बुलावा भेजा था।

    सस्ते दामों शहर में गांजा सप्लाई कर रहे थे आरोपी

    इसके पूर्व पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस का दावा है कि आरोपित राजस्थान के तस्करों से जुड़े है। सस्ते दामों में गांजा और एमडी खरीद कर शहर में सप्लाई कर रहे थे ।आरोपितों ने थर्टी फर्स्ट पर पार्टी के लिए ड्रग बेचना स्वीकारा है। होटल से एमडी की सप्लाई कर रहा था केयर टेकर सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जब होटल में दबिश दी तो करीब 10 युवतियां मिली है। लड़कियां ड्रग्स का नशा करती है।

    सभी लड़कियों को डाक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था। लड़कियां गोरखपुर,दिल्ली,गुजरात की थी। होटल संचालक को भी इसकी जानकारी थी। होटल से लंबे समय से ड्रग की सप्लाई हो रही थी। डॉक्टर भी लड़कियों के वस्त्र पहनता था। वह खुद नशा करता है।

    यह भी पढ़ें: Indore Doctor Murder: सुनील साहू हत्याकांड में नया खुलासा, पत्नी के आशिक ने अलीगढ़ से शूटर बुलाकर करवाई थी हत्या