Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Doctor Murder: सुनील साहू हत्याकांड में नया खुलासा, पत्नी के आशिक ने अलीगढ़ से शूटर बुलाकर करवाई थी हत्या

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:33 AM (IST)

    इंदौर के परदेशीपुरा में डॉ. सुनील साहू की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश डॉक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे। वहीं अब इस मामले में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indore Doctor Murder: डॉ. सुनील साहू हत्या मामले में नया खुलासा (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर (मध्य प्रदेश)। Indore Doctor Murder case: होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में अलीगढ़(उप्र) के शूटर का हाथ सामने आया है। वकील संतोष शर्मा ने सुपारी देकर हत्या करवाई थी। मामले को लेकर पुलिस अलीगढ़ में भी छापे मार रही है। वकील के दोस्त और स्वजन से भी पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी परस्पर नगर निवासी 29 वर्षीय सुनील साहू की कुंदन नगर स्थित क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उज्जैन के वकील संतोष शर्मा का डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने रास्ते से हटाने के लिए डॉक्टर को मरवा दिया।

    अलीगढ़ जाने से पहले रुपये लेकर गया था

    जांच में शामिल अफसरों के अनुसार, पुलिस ने संतोष के दोस्त से पूछताछ कि तो उसने बताया वह अलीगढ़ जाने से पहले रुपये लेकर गया था। सोनाली ने बताया संतोष शादी करना चाहता था। उसने प्रापर्टी नाम करने का प्रलोभन भी दिया था।

    इंटरनेट कॉल पर बात करता था

    सोनाली एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखना चाहती थी। डॉक्टर को सोनाली के अवैध संबंधों की जानकारी लग चुकी थी। वह सोनाली के स्वजन को बुलाने के लिए बोल चुका था। उससे पहले ही वकील ने शूटर बुला कर डॉक्टर की हत्या करवा दी।

    जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि संतोष बहुत शातिर है। पिछले छह महीने से सोनाली से इंटरनेट कॉल पर बात कर रहा था। कॉल डिटेल में पुलिस को कुछ नहीं मिला है।

    कैसे की गई डॉक्टर की हत्या?

    इंदौर में बदमाशों ने बीते शुक्रवार (27 दिसंबर) रात करीब 11 बजे होम्योपैथ डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू (28) को बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर गोली मारी। वे कैंट रोड स्थित अपने घर पर ही जीवन धारा नाम से क्लीनिक चलाते थे।

    गोली लगने के बाद डॉक्टर को पहले संकल्प अस्पताल ले जाया गया। बाद में यहां से यूनिक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी रुबीना मिज्वानी के मुताबिक डॉक्टर को बदमाशों ने एक गोली मारी है। वहीं, पहले बताया जा रहा था कि बदमाश नकाब में थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि चेहरा पूरी तरह कवर नहीं था।

    मिली जानकारी के अनुसार, तीन बदमाश सर्दी-जुकाम का इलाज कराने के बहाने क्लीनिक में आए थे। वे दवा लेकर बाहर निकले और कुछ ही मिनटों में चेहरे पर नकाब चढ़ाकर लौटे और डॉक्टर पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी। फौरन उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके।

    यह भी पढ़ें- Indore: मरीज बनकर आए बदमाशों ने कर दी डॉक्‍टर की हत्‍या, रुपये लूटे और सीने में मार दी गोली