Indore Fire News: भीषण आग की चपेट में आया परिवार, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम; पति और बेटा गंभीर रूप से झुलसे
Indore Fire News इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में भयंकर आग लग गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए ह ...और पढ़ें

पीटीआई, इंदौर। Indore Fire News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आग लगने की घटना सामने आई है। परदेशीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई और पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
किराना दुकान में लगी थी आग
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार सुबह परदेशीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी में स्थित मकान की पहली मंजिल पर मौजूद किराना दुकान में आग लगी थी। घर में पति-पत्नी और बेटा मौजूद था। एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से महिला, उसका बेटा और पति गंभीर रूप से झुलस गया था।
महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घर में फंसे तीनों लोगों को घर से बाहर निकाला। हालांकि, बाद में महिला की मौत हो गई।
दमकल ने आग पर पाया काबू
अधिकारी ने बताया कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- MP News: 'खिलाड़ियों के लिए नये समय का शंखनाद, प्रदेश बनेगा नंबर वन', सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में किया ऐलान
यह भी पढ़ें- Kamal Nath: 'कमलनाथ कांग्रेस में हैं और अब...', पूर्व सीएम के BJP में जाने की अटकलों पर बोले दिग्विजय सिंह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।