Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंची कांग्रेस, लेकिन कार्यकर्ता नहीं खोज सके दफ्तर; हुई किरकिरी

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:22 PM (IST)

    नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम सामने आए हैं। कांग्रेस आज इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इं ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के बाहर एकत्र होने की अपील की थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, इंदौर। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एजेंसी ने इस केस से जुड़ी 661 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

    इसके विरोध में कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया था। लेकिन इंदौर में कांग्रेस के संगठन ने जो किया, उससे पार्टी की किरकिरी हो गई। दरअसल कांग्रेस की इंदौर इकाई ने प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं से ईडी दफ्तर के बाहर एकत्र होने की अपील की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिफ्ट हो चुका है ईडी दफ्तर

    • लेकिन पार्टी ने जिस दफ्तर का पता दिया था, वहां से ईडी दफ्तर काफी पहले ही शिफ्ट हो चुका था। लेकिन पार्टी के आदेशानुसार कुछ कांग्रेस नेता ईडी के पुराने दफ्तर पहुंच भी गए। तब पता चला कि दफ्तर को कबका शिफ्ट हो चुका है।
    • आनन-फानन में प्रदर्शन का स्थान बदला गया। अब कांग्रेस के इस प्रदर्शन से ज्यादा किरकिरी की चर्चा हो रही है। भाजपा ने भी इसे लेकर कांग्रेस की चुटकी ली है। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

    भाजपा ने ली कांग्रेस की चुटकी

    नरेंद्र सालूजा ने लिखा, 'अजब कांग्रेस - गजब कांग्रेस... इंदौर कांग्रेस ने पहले तो ग़लत पते पर प्रदर्शन की घोषणा की , जब मजाक बना तो ताबड़तोड़ स्थान परिवर्तित करना पड़ा... स्थान बदलने के बाद भी ग़फ़लत जारी रही... दो गुट में बटा प्रदर्शन...'

    उन्होंने आगे लिखा, 'एक गुट बीएसएनएल के कार्यालय पर तो दूसरा जनसंपर्क के गेट पर प्रदर्शन करता रहा... ED कार्यालय फिर भी नहीं मिला... इस दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ते भी रहे... चिंता ना करे , भ्रष्ट कांग्रेसियों को ED का सही पता जल्द ही पता चल जायेगा....'

    यह भी पढ़ें: 'ईडी जैसे विभाग को कर देना चाहिए समाप्त', अखिलेश यादव का बड़ा बयान; बोले- कांग्रेस ने ही ED बनाई थी और आज...