Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ईडी जैसे विभाग को कर देना चाहिए समाप्त', अखिलेश यादव का बड़ा बयान; बोले- कांग्रेस ने ही ED बनाई थी और आज...

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 01:56 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। ईडी कई बड़े नामों से अलग-अलग केस को लेकर पूछताछ कर चुकी है। ईडी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने बड़ा बयान देते हुए सवाल किया कि ईडी की जरूरत क्या है ? ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए ।

    Hero Image
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव - जागरण ग्राफिक्स।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। ईडी कई बड़े नामों से अलग-अलग केस को लेकर पूछताछ कर चुकी है। ईडी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए सवाल किया कि ईडी की जरूरत क्या है? ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईडी बनाई थी। राजनीति की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बहुत बड़े पत्रकार से जब मेरी बात हुई तो मैंने यही कहा था कि बहुत सारी संस्थाएं हैं, इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट है। ईडी की जरूरत क्या है?

    जो एनएसजी सुरक्षा रखे हुए हैं, वे डरपोक: अखिलेश यादव

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद की एनएसजी सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में धमकी मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार ने हमारी एनएसजी सुरक्षा को वापस लिया था, उसी दिन हमें इनकी नीयत का पता चल गया था। जो लोग खुद ये सुरक्षा रखे हुए हैं, वे डरपोक हैं।

    वे भी अपनी सुरक्षा वापस करें। मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में अराजक तत्व खुलेआम हत्या करने और गोली मारने की धमकी दे रहे है। हम लोग डरने वाले नहीं है।

    हम राजाओं के खिलाफ नहीं हैं, उनकी कोई जाति नहीं होती। मैंने कई मौकों पर कहा कि जो इतिहास सामाजिक सद्भाव, एकता और भाईचारे में बाधा हो, उसे इतिहास ही रहने देना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर भगवान हैं।

    उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने प्रदेश के शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति को लेकर भी टिप्पणी की। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अबराहनी यूसुफ, राइट वे एसोसिएशन के अध्यक्ष सईद खान आदि ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।