Diljit के इंदौर कॉन्सर्ट पर बजरंग दल का बवाल, खुले में शराब और मांस परोसने का आरोप; कहा- 'हर चीज पर रखेंगे नजर'
बजरंग दल ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आज होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य यश बचानी ने अब कहा कि बजरंग दल इस आयोजन के विरोध में फिर से सड़कों पर उतर सकता है और मांस और शराब परोसने का विरोध कर सकता है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। बजरंग दल ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 दिसंबर को यानी आज होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य यश बचानी ने अब कहा कि बजरंग दल इस आयोजन के विरोध में फिर से सड़कों पर उतर सकता है और मांस और शराब परोसने का विरोध कर सकता है।
यश बचानी ने आगे कहा, बजरंग दल को जानकारी मिली कि शहर में एक संगीत कार्यक्रम हो रहा है, जहां खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम यहां उसी का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने आए हैं कि पुलिस प्रशासन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं आज होने वाले कान्सर्ट से पहले दिलजीत सुबह 56 दुकान पर पोहे खाने पहुंचे और इसके मुरीद हो गए। इसके बाद पलासिया स्थित सेल्फी पाइंट पर साइकलिस्ट से मिले।
'हम आपको अपने फैसले के बारे में बताएंगे'
वीएचपी के सदस्य ने ये भी कहा, 'हम यहां होने वाली किसी भी लव जिहाद की घटना को लेकर भी सतर्क हैं। हम शहर में संस्कृति की रक्षा के लिए खुले में शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं। कॉन्सर्ट के विरोध में बजरंग दल कल सड़कों पर उतर सकता है। हम आपको अपने फैसले के बारे में बताएंगे।'
शनिवार को, बजरंग दल के सदस्यों को 'जय जय श्री राम' और 'देश का बल, बजरंग दल' जैसे नारे लगाते देखा गया। एक सदस्य ने कहा, 'यह आज बजरंग दल का ट्रेलर था। हम कल पूरी फिल्म दिखाएंगे।'
खुले में शराब की नहीं दी अनुमति
वहीं जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इंदौर पुलिस स्थिति को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, 'इंदौर पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मामले को गंभीरता से लेती है। हमने यहां खुले में शराब परोसने और उसके सेवन की अनुमति नहीं दी है। हम हर चीज को संज्ञान में ले रहे है।'
दो लोग गिरफ्तार
एएनआई ने शनिवार को पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि इंदौर पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम से पहले दो लोगों को अवैध रूप से बढ़ी हुई कीमतों पर टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
कालाबाजारी में शामिल आरोपी ऑनलाइन कॉन्सर्ट टिकट खरीदे और उन्हें ₹10,000 में बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध शाखा राजेश त्रिपाठी ने कहा, 'अपराध शाखा टिकटों की कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: मीट की दुकान खुलने पर बजरंग दल का हंगामा, कार्यकर्ता से हाथापाई और चापड़ दिखाने का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।