UP News: मीट की दुकान खुलने पर बजरंग दल का हंगामा, कार्यकर्ता से हाथापाई और चापड़ दिखाने का आरोप
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मीट की एक दुकान को बंद कराने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि दुकान बंद कहने की बात पर दुकानदार की तरफ से आए व्यक्ति ने कार्यकर्ता से हाथापाई की और चापड़ दिखाया। किदवई नगर थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि मीट की दुकान को लेकर विरोध जता किया गया था दुकान बंद करा दी गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सफेद कालोनी में मीट की खुली नई दुकान के विरोध में शनिवार रात पार्षद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। आरोप है कि दुकान बंद कहने की बात पर दुकानदार की तरफ से आए व्यक्ति ने कार्यकर्ता से हाथापाई की और चापड़ दिखाया।
किदवई नगर थाने का फोर्स पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में उच्चाधिकारियों से बात कर दुकान बंद करा दी। पुलिस एक व्यक्ति का थाने भी ले गई। माहौल बिगड़ने की आशंका पर देर रात तक पुलिस तैनात रही।
बजरंग दल ने प्रदर्शन कर किया हंगामा
इसे भी पढ़ें: ‘इतने विभाग और ये व्यवस्था.. हमें नहीं आना चाहिए था सीतापुर’, अव्यवस्था देख राज्यपाल ने जताई नाराजगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।