Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मीट की दुकान खुलने पर बजरंग दल का हंगामा, कार्यकर्ता से हाथापाई और चापड़ दिखाने का आरोप

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 10:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मीट की एक दुकान को बंद कराने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि दुकान बंद कहने की बात पर दुकानदार की तरफ से आए व्यक्ति ने कार्यकर्ता से हाथापाई की और चापड़ दिखाया। किदवई नगर थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि मीट की दुकान को लेकर विरोध जता किया गया था दुकान बंद करा दी गई है।

    Hero Image
    मीट की दुकान खुलने पर बजरंग दल का हंगामा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सफेद कालोनी में मीट की खुली नई दुकान के विरोध में शनिवार रात पार्षद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। आरोप है कि दुकान बंद कहने की बात पर दुकानदार की तरफ से आए व्यक्ति ने कार्यकर्ता से हाथापाई की और चापड़ दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किदवई नगर थाने का फोर्स पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में उच्चाधिकारियों से बात कर दुकान बंद करा दी। पुलिस एक व्यक्ति का थाने भी ले गई। माहौल बिगड़ने की आशंका पर देर रात तक पुलिस तैनात रही। वार्ड 38 के पार्षद हरिस्वरूप तिवारी उर्फ निक्कू ने बताया कि उनके वार्ड में अवैध रूप से आठ से 10 मीट की दुकानें खुली हैं, जिसका वह काफी समय से विरोध कर रहे हैं।

    बजरंग दल ने प्रदर्शन कर किया हंगामा

    सफेद कालोनी कुआं वाले चौराहे के पास एक और मीट की दुकान खुल गई। इसको लेकर उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी शिकायत की थी, लेकिन दुकान बंद नहीं हुई। इस पर उन्होंने शनिवार को बजरंग दल के विशाल बजरंगी समेत कार्यकर्ताओं को बुला लिया। दुकान बंद करने के आग्रह पर एक व्यक्ति ने कार्यकर्ता से हाथापाई कर दी और उसे चापड़ दिखाया। इस पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर हंगामा किया।

    किदवई नगर थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि मीट की दुकान को लेकर विरोध जता किया गया था, दुकान बंद करा दी गई है।

    इसे भी पढ़ें: ‘इतने विभाग और ये व्यवस्था.. हमें नहीं आना चाहिए था सीतापुर’, अव्यवस्था देख राज्यपाल ने जताई नाराजगी