सड़क पर खड़े टैंकर से अचानक होने लगा अमोनिया गैस का रिसाव, लोगों में मच गया हड़कंप
Indore News मध्य प्रदेश के इंदौर में बायपास पर रविवार को एक टैंकर से अमोनिया गैस लीक होने लगी। गैस लीक होने के कारण वहां पर मौजूद अन्य लोगों को नाक गल ...और पढ़ें

जेएनएन, इंदौर। जिले के बायपस पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बचा। यहां पर अचानक एक टैंकर से ज्वलनशील गैस (अमोनिया) का रिसाव होने लगा। इस रिसाव के कारण आस पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। अमोनिया गैस की गंध इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों की आंखों और गले में जलन होने लगी। महिलाएं और बच्चे उल्टियां करने लगे।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और देवास-पीथमपुर से आने वाले वाहन रोककर टैंकर खाली करवाया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पूरी घटना बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास की है।
आस पास के लोगों में मची अफरा-तफरी
सड़क पर टैंकर से अचानक अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारण आस पास के क्षेत्र में मौजूद लोगों को आंखों और गले में जलन का सामना करना पड़ा। पुलिस कंट्रोल रूम को सायं चार बजे खबर मिली थी कि टैंकर से जहरीली गैस निकल रही है। गैस की चपेट में आने से रोड पर मौजूद वाहन चालकों को गले, नाक और आंख में जलन का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उल्टी होने की शिकायत भी की।
पुलिस ने किया ये काम
मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीथमपुर से देवास जाने वाले वाहनों को बिजलपुर की तरफ मोड़ा गया। इसके अलावा देवास से पीथमपुर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। मौके पर फायरब्रिगेड के कर्मियों को बुलाया गया और पानी डालकर गैस का प्रभाव कम किया गया।
इसके बाद टैंकर को खाली कर शाम सात बजे क्रेन की मदद से टैंकर हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया गया। राहत एवं बचाव कार्य में लगे 10 से अधिक पुलसकर्मियों की भी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
कैसे हुआ गैस का रिसाव
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि टैंकर पीथमपुर की कंपनी हरी प्रभु गैसेस एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का है। पुलिस ने कंपनी से कर्मचारियों को भी मौके से बुला लिया था। कर्मचारियों ने बताया कि एक्वस अमोनिया से भरा टैंकर ग्वालियर के लिए भेजा गया था।
टैंकर से हुई थी वाहन की टक्कर
बताया जा रहा है कि रास्ते में टैंकर खराब हो गया था, इसके बाद टैंकर को ठीक कराने के लिए चालक बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इसके बाद मकैनिक को बुलाया। इसी दौरान किसी वाहन ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से वाल्व टूट गया और गैस का रिसाव होने लगा। लिक्विड अमोनिया होने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।