Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TTE ने सेना के जवान से मांगी रिश्वत, महज इतने रुपए के लिए हुआ सस्पेंड

    सेना के जवान विनोद कुमार दुबे और अग्निवीर जहीर खान मालवा एक्सप्रेस से जम्मू जा रहे थे। टीटीई दलजीत सिंह ने बर्थ दिलाने के लिए 150 रुपये की रिश्वत मांगी और ली। जवान ने रेल मंत्री से शिकायत की जिसके बाद लुधियाना मंडल के टीटीई को निलंबित कर दिया गया। जवान ने सेना का परिचय पत्र और जनरल टिकट दिखाने के बावजूद परेशान किया गया।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 11 May 2025 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    मामले में टीटीई को निलंबित कर दिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्वालियर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते छुट्टी रद होने के बाद ग्वालियर से जम्मू जा रहे सेना के जवान से ट्रेन में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। रेलवे ने इस मामले में टीटीई को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के सूबेदार विनोद कुमार दुबे अपने साथी अग्निवीर के साथ नौ मई को मालवा एक्सप्रेस (12919) से ग्वालियर से जम्मू जा रहे थे। सोनीपत के पास ट्रेन में तैनात टीटीई दलजीत सिंह ने बर्थ दिलाने के एवज में 150 रुपये की रिश्वत मांगी।

    लुधियाना मंडल के टीटीई निलंबित

    विनोद ने इंटरनेट मीडिया के जरिए रेल मंत्री से शिकायत की, जिसके बाद लुधियाना मंडल के टीटीई को निलंबित कर दिया गया।

    विनोद दुबे ने बताया कि उन्होंने टीटीई को जनरल टिकट और सेना का परिचय पत्र दिखाया, लेकिन उसने जुर्माना लगाने की धमकी देकर जनरल कोच में जाने को कहा। अग्निवीर जहीर खान से 150 रुपये की रिश्वत ली गई और कोई रसीद भी नहीं दी गई।

    यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर की एक दुकान में लगी आग, गैस सिलेंडर लीक होने के बाद हुआ हादसा