MP News: ग्वालियर की एक दुकान में लगी आग, गैस सिलेंडर लीक होने के बाद हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में आज रात एक नाश्ते की दुकान में आग लग गई कथित तौर पर गैस सिलेंडर लीक होने के कारण। तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे और आग वाली जगह को देखा।

एएनआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में आज रात एक नाश्ते की दुकान में आग लग गई, कथित तौर पर गैस सिलेंडर लीक होने के कारण। तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire broke out in a snack shop in Inderganj Police Station area of Gwalior earlier tonight, allegedly due to a gas cylinder leak. Fire was brought under control with the help of three fire tenders. No injuries or casualties reported.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 1, 2025
(Video Source: Fire… pic.twitter.com/UC3rl6jHOd
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।