Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tikamgarh: बिजली सुधार के लिए लाइनमैन ने खंभे पर युवक को चढ़ाया, करंट से झुलसकर मौत, उल्टा लटका शव

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:11 PM (IST)

    टीकमगढ़ जिले के डूडीयन खेरा गांव में बिजली लाइन की मरम्मत करते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। लाइनमैन द्वारा खंभे पर चढ़ाए गए मोहन अहिरवार की करंट लगने से ...और पढ़ें

    Hero Image

    करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत।

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली सुधार का काम करते हुए एक दर्दनाक हादसा हो गया। 35 वर्षीय मोहन अहिरवार को लाइनमैन ने 11 केवी लाइन की मरम्मत के लिए खंभे पर चढ़ाया, लेकिन तभी अचानक बिजली लाइन चालू हो गई और युवक तेज करंट की चपेट में आ गया और खंभे पर ही झुलसकर उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के डूडीयन खेरा गांव में गुरुवार सुबह हुई।

    कैसे हुआ हादसा?

    बताया जाता है कि सूरजपुर फीडर के लाइनमैन हरिदास अहिरवार ने अपने निजी सहयोगी मोहन अहिरवार को 11 केवी लाइन सुधारने भेजा था। गांव वालों के मुताबिक, मरम्मत का काम शुरू होते ही अचानक किसी ने लाइन चालू कर दी। इससे मोहन करंट की चपेट में आया और खंभे पर ही झुलस गया और उल्टा लटककर रह गया। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

    tikamgarh current young man died crowd 2154784

    ग्रामीण सड़क पर उतरे

    घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीकमगढ़–छतरपुर रोड को लाखेरी गांव के पास जाम कर दिया। वे लाइनमैन पर कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। जाम की सूचना पर बल्देवगढ़, छतरपुर और आसपास के थानों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी राहुल कटरे मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhopal Hit and Run: बीमार पिता की दवा लेने निकले 11वीं के छात्र को एसयूवी से कुचलकर भागा बिल्डर, पुलिस ने 2 किमी पीछा कर पकड़ा