शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर विवाद, जूनियर डॉक्टरों ने भाजपा-कांग्रेस नेता पुत्रों पर किया हमला, कार पर पथराव
शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर जूनियर डॉक्टरों ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बेटों पर हमला कर दिया। कुर्सी को लेकर शुरू हुए विवाद म ...और पढ़ें

युवकों से मारपीट (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर उस समय हंगामा मच गया, जब जूनियर डॉक्टरों ने पूर्व विधायक ओम प्रकाश खटीक के पोते एवं व्यवसायी राजकुमार खटीक के बेटे देबू खटीक, युवा भाजपा नेता प्रशांत राठौर और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे नलिन पंडित पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवक जान बचाकर कार से वहां से निकले, लेकिन आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने बाइक से उनका पीछा किया और कार पर पथराव कर दिया। पथराव में कार के कांच टूट गए और वाहन को नुकसान पहुंचा। मामले में पुलिस ने पांच से छह अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी।
कुर्सी को लेकर शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार चाय की दुकान पर कुछ जूनियर डॉक्टर चाय-सिगरेट पी रहे थे और उन्होंने एक कुर्सी पर अपना एप्रन रखा हुआ था। इसी दौरान चाय पीने पहुंचे युवकों ने एप्रन हटाने को कहा। इस बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने एकजुट होकर युवकों पर हमला कर दिया।
कोतवाली में भी बढ़ा तनाव
घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों का एक दल कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया कि युवकों ने भी डॉक्टरों से मारपीट की है। पुलिस ने जब घायलों के बारे में पूछा तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, हालात हाथापाई तक पहुंच गए, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति संभल गई।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों को कोतवाली में बैठा लिया। टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने समझाइश देते हुए कहा कि बार-बार झगड़े ठीक नहीं हैं और ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज हो सकती है। इस पर जूनियर डॉक्टरों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने कहा कि “क्रिया की प्रतिक्रिया तो होगी, चाहे कुछ भी हो।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।