Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्योपुर में सनसनीखेज वारदात : प्रेमी ने मां के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या की, गुपचुप अंतिम संस्कार की थी तैयारी, तभी पहुंच गई पुलिस

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 03:29 PM (IST)

    श्योपुर के ढोढर में एक महिला की उसके प्रेमी और उसकी मां ने मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की, लेकिन पुलिस ने समय रह ...और पढ़ें

    Hero Image

    महिला की हत्या (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जहां एक महिला की उसके प्रेमी और उसकी मां ने मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को छिपाने के इरादे से शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर सच्चाई सामने ला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरिये से बुरी तरह पीटा

    जानकारी के अनुसार ढोढर मंडी वाला सहराना निवासी सनी जाटव ने अपनी प्रेमिका मीना बाई को पत्नी के रूप में घर में रखा हुआ था। रविवार शाम घरेलू विवाद के दौरान सनी जाटव ने अपनी मां कमलाबाई के साथ मिलकर मीना बाई के साथ लोहे के सरिये से बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- मुरैना से चंबल नदी के जरिए यूपी तक खाद की कालाबाजारी, MP के कृषि मंत्री के जिले में चल रहा गोरखधंधा, Video वायरल

    घटना के बाद आरोपियों ने हत्या को छिपाने के लिए बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी और शव को मुक्तिधाम तक ले गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने ढोढर थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस तत्काल मुक्तिधाम पहुंची और चिता से शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    महिला का पति से हो चुका था अलगाव

    पुलिस जांच में महिला की हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि मृतका मीना बाई मूल रूप से जयपुर की रहने वाली थी और उसने अपने पति से अलग होने के बाद सनी जाटव के साथ रहना शुरू किया था। कुछ समय बाद घर में लगातार विवाद होने लगे, जो अंततः गंभीर घटना में बदल गए।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सनी जाटव और उसकी मां कमलाबाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।