Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्ना में लकवाग्रस्त किसान की चमकी किस्मत, मिला 3.39 कैरेट का बेशकीमती हीरा

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 05:25 PM (IST)

    पन्ना में लकवाग्रस्त किसान राजेन्द्र सिंह बुंदेला को 3.39 कैरेट का हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है। डेढ़ साल पहले लकवे का शिकार होने ...और पढ़ें

    Hero Image

    उथली खदान में निकला बेशकीमती हीरा।

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। कहते हैं किस्मत उसी का दरवाजा खटखटाती है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला नहीं करता और पूरी जीवटता से अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ता रहता है। खजुराहो निवासी लकवाग्रस्त किसान राजेन्द्र सिंह बुंदेला इसका ताजा उदाहरण हैं। वर्षों की कठिनाइयों के बाद मंगलवार को पन्ना की रत्नगर्भा धरती पर उनकी उथली खदान में किस्मत ऐसे मुस्कुराई कि हाथ आया 3.39 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा, जो लगभग 10 लाख रुपये की कीमत का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर यह बता दें कि राजेंद्र बुंदेला करीब डेढ़ साल पहले लकवे का शिकार हो गए थे। इलाज से काफी हद तक ठीक तो हो गए, लेकिन भारी मेहनत वाले काम नहीं कर पाते थे। इसी कारण उन्होंने कृष्णा कल्याणपुर पटी में पट्टा लेकर छोटी खदान शुरू की और अब उसी खदान से निकला यह ‘लकी हीरा’ उनकी जिंदगी बदलने की तैयारी में है।

    panna farmer diamond 215488

    भगवान जुगल किशोर जू की कृपा

    बुंदेला इस हीरे को अपने ईष्ट देव जुगल किशोर जु की कृपा मानते हैं। उनका सपना है कि नीलामी से मिलने वाली पूरी राशि को फिर से खदान में निवेश करें, ताकि एक दिन बड़े हीरों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर दर्ज हो।

    यह भी पढ़ें- पन्ना में दो दोस्तों की एक साथ चमकी किस्मत, रातोंरात बने लखपति, मिला 50 लाख का हीरा

    हीरा कार्यालय में जमा, उम्मीदों को मिले पंख

    बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे किसान बुंदेला ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। अब उन्हें इस हीरे की नीलामी का इंतजार है, जिससे मिली रकम के साथ वह अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकें।