Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरैना में दुल्हन ने प्रेमी संग फांसी लगाकर दी जान, साड़ी से बनाया फंदा, कुछ घंटे बाद आने वाली थी बरात

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 07:31 PM (IST)

    मुरैना जिले के तिलौंधा गांव में दिल दहलाने वाली घटना में, एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका भारती कुशवाह की गुरुवार को शादी ...और पढ़ें

    Hero Image

    पेड़ पर फंदे से लटककर प्रेमी युगल ने दी जान।

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मुरैना जिले में देवगढ़ क्षेत्र के तिलौंधा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह करीब दस बजे एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका भारती कुशवाह की गुरुवार को ही शादी थी, दोपहर में उसकी बरात आने वाली थी। घर में शादी कार्यक्रम का उल्लास छाया था। घरवाले बरात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। तभी सुबह भारती बुआ के संग शौच के बहाने खेत पर गई और प्रेमी रवि कुशवाह संग फांसी लगा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तों की उलझन

    दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे। इस कारण परिजनों ने इनका प्रेम प्रसंग को मंजूरी नहीं दी । दोनों के मिलने पर रोक लगा दी थी। एक दिन पहले ही भारती की हल्दी रस्म हुई थी। इस कारण उसके पूरे शरीर पर हल्दी रची थी, हाथ-पांवों में मेहंदी भी लगी थी। इस घटना से शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।

    शौच के बहाने घर से निकली दुल्हन

    जानकारी के मुताबिक तिलौंधा गांव में रहने वाले चंद्रपाल कुशवाह की 19 वर्षीय बेटी भारती की बरात गुरुवार को मुरैना शहर से सटे छौंदा-बाबरीपुरा से आने वाली थी। सुबह भारती अपनी बुआ के साथ शौच के बहाने घर से निकली। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर खेत किनारे बुआ को बैठा दिया और खुद पास ही अरविंद परमार के खेत के पास पहुंच गई। वहां पर पहले से रवि पुत्र रामविलास कुशवाह मौजूद था। 

    यह भी पढ़ें- 'साहब से मिलवा दो...!' सादगी भरे कलेक्टर को नहीं पहचान पाया बुजुर्ग, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

    पेड़ से लटककर दी जान

    जिस साड़ी को वह पहने थी, उसी से दोनों ने फांसी का फंदा बनाया। पेड़ से फंदे को बांधकर एक सिरे पर भारती और दूसरे से रवि फांसी पर झूल गए। काफी देर तक भारती वापस नहीं लौटी, तब स्वजन ने तलाशना शुरू किया। दोनों के शव फांसी पर झूलते मिले।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे के बाद दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। देवगढ़ थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला है। मर्ग कायमी के बाद मामले को विवेचना में लिया है। परिजनों के बयान लिए जाएंगे। पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच कार्रवाई करेंगे।