Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दो महिलाओं ने 65 साल की सास को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, परिवार के तीन सदस्य हिरासत में

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:45 PM (IST)

    MP News मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सास को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। यह घटना मार्च महीने की है। पुलिस ने बताया कि महिला ने 9 मार्च को दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    दो महिलाओं ने सास को उतारा मौत के घाट (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो महिलाओं ने परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से अपनी 65 वर्षीय सास की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    एक अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद, पुलिस ने पिछले महीने हुई घटना के सिलसिले में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच अन्य सदस्यों ने भी की थी आरोपी की मदद 

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने कहा कि मुन्नी देवी (65) को सात मार्च को कथित तौर पर उनकी बहुओं सावित्री और चंदा और उनके बड़े बेटे धर्मेंद्र ने लाठियों और पत्थरों से पीटा था। अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला कि परिवार के पांच अन्य सदस्यों ने भी आरोपी की मदद की थी।

    परिवार के अन्य सदस्य थे फरार 

    अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुरू में मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन मामले में धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) जोड़ दी और सावित्री और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया, उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य फरार थे।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नामांकन के लिए 24 हजार रुपए के चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, आधे घंटे तक गिनते रहे मतदानकर्मी