Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आग से हड़कंप, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं; एक घंटे तक जूझते रहे फायर कर्मचारी

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 05:02 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग स्टेशन पर स्थित वीआईपी गेस्टहाउस में लगी। दमकल की करीब 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    Hero Image
    आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से तुरंत अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची।

    करीब एक घंटे तक कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में दोपहर करीब 1:15 बजे आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

    ग्वालियर रेलवे स्टेशन के डिप्टी मैनेजर अखिलेश तिवारी ने बताया, 'आग लगने की जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत दमकल अधिकारी को सूचना दी। हम सभी आग पर काबू पाने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।"

    इस बीच दमकल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि दमकल की करीब चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं और करीब एक घंटे तक लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

    उन्होंने कहा, 'आग की घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं। करीब चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।'

    यह भी पढ़ें: बहराइच में भीषण हादसा– राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत