बहराइच में भीषण हादसा– राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
बहराइच में एक राइस मिल में बड़ा हादसा हुआ जब ड्रायर फटने से भीषण आग लग गई जिसमें पांच मजदूरों की दुखद मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में कन्नौज श्रावस्ती और बिहार के मजदूर शामिल हैं। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना और घटना की जांच के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, बहराइच। साथियों से शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे कुशलक्षेम पूछने के बाद काम में जुटने वाले मेहनतकशों ने सोचा भी नहीं था कि दोपहर में भोजन पर मिलने का वादा अब पूरा नहीं होगा। काम शुरू ही हुआ था कि राइस मिल में धान सुखाने के दौरान ड्रायल में आग लग गई।
मिल में हर तरफ धुआं भर गया और आग बुझाने के प्रयास में दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई। तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। राइस मिल प्रबंधन ने मृतकों के स्वजन को दस-दस लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुहल्ला दरगाह में रजगढ़िया फूडस प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल संचालित है। मिल का संचालन मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल व विनोद अग्रवाल की देखरेख में होता है। मिल में सुबह चावल तैयार करने के लिए धान सुखाने की प्रक्रिया चल रही थी। ड्रायल में धान डाला गया था।
कुछ देर बाद भूसी एकत्र होने से ड्रायल गर्म हो गया और उससे धुआं उठने लगा। यह देख कन्नौज के सौरिख क्षेत्र के गड़ौना निवासी गफ्फार अली, बबलू, रजनेश कुमार, श्रावस्ती निवासी जहूर और बिहार के बिहारीगंज मधेपुरा निवासी बिट्टू शाह आग बुझाने लगे, लेकिन धुएं की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।
तीन श्रमिकों को अचेतावस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनमें पंजाब के तरनतारन क्षेत्र के रसुखदेव, श्रावस्ती के देवीप्रसाद व बहराइच के ही सुरेंद्र शुक्ल शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा मेडिकल कालेज पहुंचे।
डीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।