Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर: अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान बैंक में बवाल, लोगों ने तोड़ी कुर्सियां; पुलिस तैनात

    अमरनाथ यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन पंजाब नैशनल बैंक की नया बाजार शाखा पर श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। बैंक प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं करने से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने हंगामा शुरू कर दिया बैंक में घुसकर कुर्सियां तोड़ दीं। स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब नेशनल बैंक के बाहर जमा भीड़ (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस बीच देखा गया अमरनाथ यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन मंगलवार को पंजाब नैशनल बैंक की नया बाजार शाखा पर श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। बैंक प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं करने से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया, बैंक में घुसकर कुर्सियां तोड़ दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति इतनी खराब हो गई कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं होने का कारण बैंक अधिकारियों ने सर्वर डाउन होना बताया है।

    1000 लोग रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे

    पहले दिन एक हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे, लेकिन सुबह 11 बजे से साढ़े चार बजे तक केवल 80 लोगों के ही रजिस्ट्रेशन हुए। श्रद्धालुओं का आरोप था कि बैंक प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए अलग से काउंटर की व्यवस्था नहीं की।

    इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक ओपन नहीं हो रही थी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होने थे, लेकिन सोमवार को अंबेडकर जयंती का अवकाश था, इसलिए आफलाइन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई।

    बैंक खुलने से पहले लोग मेडिकल, पहचान पत्र और फॉर्म लेकर पहुंच गए थे, लेकिन बैंक में दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं होने के कारण आक्रोशित श्रद्धालुओं ने हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी।

    पांच-पांच लोगों को दी एंट्री

    पुलिस ने पहुंचकर व्यवस्था को संभाला और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कराई। पांच-पांच श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अंदर भेजा। कुछ लोग बैंक में प्रवेश करने के लिए पासबुक लेकर आ गए।

    रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे महेंद्र शर्मा ने बताया कि बैंक ने दोपहर 12 बजे तक यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं की थी। हंगामा होने पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। भीषण गर्मी में बैंक प्रबंधन द्वारा पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

    यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जाने से पहले जरूर कर लें ये तैयारी