शादीशुदा महिला से मिलने गया था शख्स, पति ने पूरे कपड़े उतारकर कर दी धुनाई; वीडियो किया वायरल
MP News धार जिले के बदनावर में एक व्यक्ति को नग्न करके पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर महिला समेत कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित एक शादीशुदा महिला से मिलने गया था जिसके बाद उसके पति और साथियों ने उसे पीटा और फिरौती मांगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जेएनएन, बदनावर। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर इलाके में एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को पूरी तरह ने नग्न करके उसके साथ मारपीट की जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पीड़ित शख्स की पहचान कर उससे पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर एक महिला समेत कई आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित और आरोपित सभी कानवन थाना क्षेत्र के एक ही गांव के बाशिंदे हैं।
पुलिस ने दर्द किया मामला
गुरुवार को बहुप्रसारित हुए इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को पूरी तरह नग्न कर न सिर्फ मारपीट करते, बल्कि उसके साथ गाली-गलौज करते भी नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसके बाद बदनावर पुलिस ने रात में प्रकरण दर्ज किया।
वीडियो में हुई बातचीत से यह स्पष्ट हुआ कि पीड़ित व्यक्ति एक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था। महिला के पति को जब इस बात जानकारी लगी तो उसने अपने साथियों की मदद से पीड़ित को बदनावर के एक मकान पर बुलवाया। जैसे ही व्यक्ति कमरे में महिला से मिलने पहुंचा, आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और नग्न कर बेरहमी से पिटाई की।
एक लाख रुपये से अधिक की रकम लेने के बाद छोड़ा
आरोप है कि पीड़ित के बेटे से एक लाख रुपये से अधिक की रकम मंगवाने के बाद ही उसे छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी महीने की घटना का है। फिलहाल बदनावर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।