Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: प्रतिबंधित संगठन एचयूटी से जुड़ा संदिग्ध दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

    एनआइए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े मोहसिन नामक संदिग्ध आरोपित को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे भोपाल में एनआइए की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। यहां न्यायाधीश डॉ. मुकेश मलिक ने उसे (10 दिन) सात जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मई 2023 में मध्य प्रदेश एटीएस ने एचयूटी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 30 May 2025 02:16 AM (IST)
    Hero Image
    प्रतिबंधित संगठन एचयूटी से जुड़ा संदिग्ध दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े माेहसिन नामक संदिग्ध आरोपित को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

    भोपाल में एनआइए की विशेष न्यायालय में पेश किया गया

    गुरुवार को उसे भोपाल में एनआइए की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। यहां न्यायाधीश डा. डा मुकेश मलिक ने उसे (10 दिन) सात जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

    मोहसिन से पूछताछ में एनआइए को एचयूटी के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के साथ फंडिंग व प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी मिल सकती है।

    एचयूटी मॉड्यूल का पर्दाफाश

    बता दें, मई 2023 में मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने एचयूटी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इसमें भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। यह जिम ट्रेनर, दर्जी, ऑटो ड्राइवर जैसे काम करने के साथ ही एचयूटी संगठन को बढ़ाने में लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को बरगलाकर कट्टर बना रहे थे

    लोगों को बरगलाकर कट्टर बना रहे थे। युवाओं को जिहाद के लिए तैयार करने का प्रयास कर रहे थे। इनके पास से देशविरोधी पुस्तकें व पंपलेट भी मिले थे। वे दुनियाभर में इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहते थे। ऐसे में देशविरोधी गतिविधियों के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी कर संगठन को प्रतिबंधित कर दिया था।