अनोखा प्रदर्शनः पत्नी-बच्चों के साथ घुटनों के बल एसडीएम कार्यालय पहुंचा किसान, इस कारण उठाया कदम
MP Dewas Farmer protest मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक किसान अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ घुटनों के बल चलकर पहुंचा। किसान भूमि विवाद के कारण अपनी परेशानी को उजागर करने पहुंचा था। किसान ने कहा कि उसके खेत का रास्ता पड़ोसी ने बंद कर दिया है जिससे वे अपनी मक्के की फसल नहीं काट पा रहा।

जेएनएन, देवास। MP Dewas Farmer protest मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक किसान परिवार ने अनोखा प्रदर्शन किया। किसान परिवार के तीन सदस्य अपनी मांगों को लेकर घुटनों के बल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसान की शिकायत थी कि उसे अपने खेत तक जाने के लिए दबंग रास्ता नहीं दे रहे हैं।
मक्के की फसल नहीं काट पा रहा किसान
किसान लक्ष्मण ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर दावथा गांव में उनके 1.5 एकड़ के खेत का रास्ता उनके पड़ोसी ने बंद कर दिया था, जिससे वे अपनी मक्के की फसल नहीं काट पा रहे थे।
लक्ष्मण ने दावा किया कि उन्होंने, उनकी पत्नी और तीन बच्चों ने बुधवार को इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि अधिकारियों से किए गए अनुरोध व्यर्थ हो गए थे।
एसडीएम बोले- समस्या का निपटारा होगा
एसडीएम प्रिया चंद्रावत का कहना है कि ज्ञात हुआ है कि चूंकि किसान अपने खेत तक पहुंचने के लिए रास्ते का विवाद सिविल कोर्ट में हार चुका है, इसलिए उसे सक्षम कोर्ट में ही जाना चाहिए, फिर भी तहसीलदार और संबंधित हलके के पटवारी को खेत पर भेज कर निरीक्षण करवाया जाएगा।
वीडियो हो रहा वायरल
परिवार के इस प्रदर्शन का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा रहा है कि पूरा किसान परिवार घुटनों के बल एसडीएम कार्यालय पहुंचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।