Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dewas News: शव वाहन में बैठकर आई पुलिस, मुक्तिधाम के पास जुए के अड्डे पर दी दबिश; 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:14 PM (IST)

    Dewas Crime News देवास में शुक्रवार शाम सीएसपी दिशेष अग्रवाल के साथ तीन थानों की पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने शव वाहन में बैठकर मुक्तिधाम के पास खेत में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस ने 14 आरोपियों को मौके से पकड़ा है वहीं एक फरार है। पुलिस ने इनके पास से 40000 रुपये का मश्रुका जब्त किया है।

    Hero Image
    देवास में शव वाहन में बैठकर आई पुलिस। (फोटो, जागरण)

    जेएनएन, देवास। देवास में शुक्रवार शाम सीएसपी दिशेष अग्रवाल के साथ तीन थानों की पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने शव वाहन में बैठकर मुक्तिधाम के पास खेत में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस ने 14 आरोपियों को मौके से पकड़ा है, वहीं एक फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इनके पास से 40000 रुपये का मश्रुका जब्त किया है। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि नाहर दरवाजा थाना अंतर्गत मुक्तिधाम के पास खेत में जुए खेलने की सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस, बीएनपी थाना पुलिस, औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से 8 मोटर साइकिल जब्त की है।

    सूत्रों ने बताया कि कई दिनों से यहां पर जुआ चल रहा था।

    ये भी पढ़ें: IAS Secret Chat: इस दिग्गज अधिकारी की फर्जी प्राइवेट चैट लीक, प्रशासनिक महकमे में देर रात मचा हड़कंप