Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dewas Fire Video: एमपी के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 08:56 AM (IST)

    Dewas Fire मध्यप्रदेश के देवास के एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। आग से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। आग और धुएं के चलते पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।आग की सूचना मिलते है दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    Hero Image
    Dewas Fire Incident देवास के एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, देवासDewas Fire Incident मध्यप्रदेश के देवास स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

    शहर के नयापुरा में शनिवार तड़के एक मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। घर की ऊपरी मंजिल पर लगी आग और धुएं के चलते परिवार के सदस्यों की मौत की आशंका है। तड़के अग्निकांड की सूचना मिलते है निगम की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

    जानकारी के अनुसार अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।  

    पुलिस कप्तान घटनास्थल पहुंचे

    पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मकान के भूतल पर डेयरी दुकान है। इसके ऊपर प्रथम तल में कुछ सामान भरा है, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था।

    वहीं, मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची है। प्रारंभिक जांच में आग भूतल से ही लगने की आशंका जताई जा रही है।

    धमाके की आवाज सुनते ही खुली नींद 

    नयापुरा चौराहे पर जिस जगह मकान में आग लगी, उसके पास ही रहने वाले ललित योगी ने बताया सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज आई थी। उन्होंने कहा कि शायद गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। एक बड़े फ्रिज का कंप्रेसर भी फटा है धमाका इतना तेज था कि दुकान के शटर के हिस्से काफी दूर तक पड़े हुए मिले हैं। डेयरी के अंदर से चार से पांच गैस सिलेंडर मिले हैं इनमें से एक फटा हुआ है।