Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: देवास में दलित युवक की पिटाई, आरोपितों ने रगड़वाई नाक; Video वायरल

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:53 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के देवास जिले में उज्जैन के एक दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपितों ने युवक से पैर पकड़वाए और नाक रगड़वाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। देवास की बीएनपी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम राजपूत समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    देवास में कुछ लोगों ने दलित युवक की पिटाई की। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में उज्जैन के एक दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपितों ने युवक से पैर पकड़वाए और नाक रगड़वाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    देवास की बीएनपी थाना पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही घटना में शामिल मुख्य आरोपी शुभम राजपूत समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    पीड़ित को पार्टी में ले गया था आरोपी

    बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि उज्जैन के चंदेसरा गांव के रहने वाले राम सिंह आठ फरवरी को अपने दोस्त शुभम राजपूत के साथ देवास आया था। शुभम ने पीड़ित युवक को बताया था कि उसके दोस्त की जन्मदिन की पार्टी है और फिर शुभम पीड़ित युवक को लेकर बाईपास स्थित ढाबे पर पार्टी में पहुंचे, शुभम के दोस्त मौजूद थे।

    पीड़ित युवक से रगड़वाई गई नाक

    पीड़ित युवक राम सिंह के अनुसार, शुभम से उसका रुपयों के लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जमीन की दलाली के कुछ रुपये बकाया थे, जिसे लेकर शुभम से बहस और फिर विवाद हुआ। इसके बाद शुभम के दोस्तों ने पीड़ित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित से पैर पड़वाए, नाक रगड़वाई और इसका वीडियो भी बनाया।

    अन्य आरोपितों की तलाशी तेज

    जब पीड़ित युवक को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपितों ने घटना का वीडियो भी बनाया है, तो वह देवास पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शुभम सहित सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना हो गई हैं और अन्य लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।