Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्‍ना में हीरा मिलने से चमकी महिला की किस्‍मत, कितने कैरेट का है डायमंड; कितना मिलेगा पैसा?

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:18 PM (IST)

     मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की सावित्री सिसोदिया को दो साल की कड़ी मेहनत के बाद अपनी निजी खदान में 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे उनके परिवार की किस्मत बदल सकती है। हीरा कार्यालय में जमा किए गए इस हीरे की नीलामी की जाएगी और सरकारी कटौती के बाद सावित्री को धनराशि मिलेगी। 

    Hero Image

    सावित्री सिसोदिया को दो साल की मेहनत के बाद मिला 2.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा। फोटो- जागरण

    जागरण नेटवर्क, पन्ना। मध्‍यप्रदेश के पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को अपनी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे महिला और उसके परिवार की जिंदगी बदल सकती है।

    सावित्री सिसोदिया ने उनकी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का चमचमाता हीरा मंगलवार को हीरा कार्यालय में जमा किया। सावित्री सिसोदिया ने बताया कि  हीरे की तलाश में उसने सरकार से जमीन (खदान) का एक हिस्सा लीज पर लिया था। पिछले दो सालों से चोपड़ा इलाके की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थीं। चिलचिलाती धूप, धूल और गंदगी की परवाह किए वे जुटी रहीं, हार नहीं मानी।  उनकी लगन, धैर्य और कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और आज उन्हें  प्रकृति से यह बेशकीमती तोहफा मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है हीरे की कीमत?

    हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने हीरे का निरीक्षण कर उसे जमा कर लिया है। अनुपम सिंह ने कहा कि नियमों के मुताबिक हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा।  नीलामी से मिलने वाली धनराशि शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को दे दी जाएगी। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पन्ना की धरती किस तरह से अपने भीतर बेशकीमती रत्नों को समेटे हुए है और कैसे यह मेहनती लोगों की किस्मत बदलने का माद्दा रखती है।  इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। हालांकि, अभी हीरा कितने रुपये का है, यह तय नहीं हो सका है।

    पहले कब-कब मिले पन्ना में हीरा?

    बता दें कि इससे पहले  नवंबर 2024 में दिलीप मिस्त्री नाम के एक मजदूर ने 7.44 कैरेट का हीरा खोजा था। खास बात यह थी कि उसे तीन महीने में यह दूसरा हीरा मिला था। नवंबर से तीन महीने पहले जुलाई 2024 में भी  19.22 कैरेट का हीरा मिला था। 

    यह भी पढ़ें- बैंक, डीमैट और म्यूचुअल फंड अकाउंट जब्त... मेहुल चोकसी पर SEBI का एक्शन