Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी सरकार के मंत्री विजय शाह मामले में SIT ने पूरी की जांच, कर्नल सोफिया अंसारी पर की थी विवादित टिप्पणी

    मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है। सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल ने घटनास्थल पर जाकर तथ्यों का परीक्षण किया। एसआईटी ने उस वीडियो की भी जांच की जिसमें शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में बोल रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 27 May 2025 06:37 AM (IST)
    Hero Image
    मप्र के मंत्री विजय शाह मामले में SIT ने पूरी की जांच। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने 28 मई तक जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल पुलिस महानिदेशक ने बनाया था।

    घटनास्थल पर जाकर भी SIT ने की जांच

    एसआईटी ने मध्य प्रदेश के धार जिले के मानपुर में घटनास्थल पर जाकर भी जांच की है। साथ ही अन्य तथ्यों का परीक्षण किया है। उस वीडियो की भी जांच की गई है, जिसमें शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में बोल रहे हैं मंच पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की बात सामने आई है।

    जांच के दौरान विजय शाह से नहीं लिया गया कोई बयान

    हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जांच दल ने मामले में विजय शाह से कोई बयान नहीं लिया है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के निर्देश पर विजय शाह के विरुद्ध कायम की गई एफआइआर की जांच करने के लिए कहा था। हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर कायम करने के लिए कहा था।

    यह भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे पर अश्लील कृत्य में जमानत मिलते ही बोला नेता- वीडियो मेरा नहीं, कार भी बेच दी थी