Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पत्नी का इलाज कराने छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचा था बुजुर्ग, डॉक्टर ने घसीटकर बाहर फेंका

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉक्टर ने 77 वर्षीय बुजुर्ग को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया। अस्पातल में मौजूद लोगों ने जब इस घटना का वीडियो बनाया तो डॉक्टर वहां से भाग निकला। लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 20 Apr 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    छतरपुर में डॉक्टर ने बुजुर्ग को पीटा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    जेएनएन, नई दिल्ली। डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि इंसान अगर किसी बीमारी के चक्कर में फंस जाता है तो डॉक्टर्स ही इलाज करके उन्हें ठीक कर सकते हैं। लेकिन क्या हो अगर कोई डॉक्टर हैवान बन जाए तो? मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक मामले सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने एक बुजुर्ग को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    छतरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टरों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मरीज हो या कोई बुजुर्ग व्यक्ति, डॉक्टर हर किसी पर अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉक्टर ने 77 वर्षीय बुजुर्ग को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया।

    छतरपुर में पत्नी का इलाज कराने पहुंचे 77 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने घसीटकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

    www.naidunia.com/madhya-prade...

    [image or embed]

    — Nai Dunia (@naidunia.bsky.social) April 20, 2025 at 12:12 PM

    अस्पातल में मौजूद लोगों ने जब इस घटना का वीडियो बनाया तो डॉक्टर वहां से भाग निकला। लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि 77 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे, तभी उन्हें घसीट-घसीटकर मारा गया।

    सिविल सर्जन ने क्या कहा?

    बुजुर्ग को घसीटने वाला यह वीडियो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्ग को सबसे पहले देखना है।

    हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है और उनका कहना है कि अगर डॉक्टर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ समझाइश नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले भी जिला अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आ चुका है।

    MP News: घर से भागी किशोरी के साथ युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपित युवकों को पकड़ा