UPSC Results: आयशा मकरानी का यूपीएससी में चयन का दावा न‍िकला झूठा, आयोग करेगा कानूनी कार्रवाई

संघ लोक सेवा आयोग ने 23 मई को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया था। इसके बाद आलीराजपुर की आयशा मकरानी ने दावा किया था कि उनका चयन 184वीं रैंक पर हुआ है। आयशा ने इंटरव्यू के प्रवेश पत्र में अपना रोल नंबर 7811744 बताया था।