Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    44वीं रैंक को लेकर चल रहे घमासान का हुआ समाधान, UPSC ने बताया कौन से तुषार ने किया था फर्जीवाड़ा

    By Amit SainiEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 26 May 2023 05:51 PM (IST)

    यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में 44वें रैंक को लेकर चल रहे विवाद का आखिरकार यूपीएससी ने पटाक्षेप कर दिया है। यूपीएससी की जांच में साफ हो गया है कि रेवाड ...और पढ़ें

    Hero Image
    44वीं रैंक को लेकर चल रहे घमासान का हुआ समाधान, UPSC ने बताया कौन से तुषार ने किया था फर्जीवाड़ा

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में 44वें रैंक को लेकर चल रहे विवाद का आखिरकार यूपीएससी ने पटाक्षेप कर दिया है। यूपीएससी की जांच में साफ हो गया है कि रेवाड़ी के तुषार कुमार ने ही फर्जीवाड़ा किया था। रेवाड़ी का तुषार कुमार प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा ही उत्तीर्ण नहीं कर पाया था। यूपीएससी ने माना है कि बिहार के भागलपुर निवासी तुषार कुमार ने ही परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनकी ही 44वीं रैंक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी का तुषार कुमार

    रिजल्ट जारी होने के बाद से ही हो रहा था विवाद

    यूपीएससी की परीक्षा का मंगलवार को ही रिजल्ट जारी हुआ था। प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में 44वां स्थान तुषार कुमार का है। यूपीएससी की तरफ से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की जो सूची जारी की गई है उसमें रोल नंबर और नाम था।

    44वें स्थान पर रोल नंबर 1521306 और नाम तुषार कुमार दिया गया था। रेवाड़ी के तुषार ने दावा किया था परीक्षा उन्होंने ही उत्तीर्ण की है। उन्होंने 1521306 रोल नंबर वाला अपना इंटरव्यू कार्ड भी दिखाया था।

    तुषार के घर पर जमकर जश्न मना था तथा बहुत सी संस्थाओं ने उनको सम्मानित भी किया था। वहीं शाम ढलते-ढलते इंटरनेट मीडिया पर समाचार प्रसारित होने लगा था कि 44वां रैंक भागलपुर के तुषार कुमार ने हासिल किया है।

    यूपीएससी ने खोली पूरे फर्जीवाड़े की पोल

    फर्जीवाड़े का यह पूरा मामला यूपीएससी के पास पहुंच गया था। यूपीएससी ने इस मामले की पूरी परत खोलते हुए शुक्रवार को अपना बयान जारी कर दिया है। यूपीएससी के अनुसार, रेवाड़ी निवासी तुषार सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन किया था।

    तुषार को 2208860 रोल नंबर जारी किया गया था। तुषार ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी। प्रारंभिक परीक्षा के पेपर वन में तुषार को माइनस 22.89 अंक मिले थे। वहीं पेपर टू में 44.73 अंक आए थे। यूपीएससी के नियमों के अनुसार पेपर टू में कम से कम 66 अंक लेने वाले ही उत्तीर्ण माने गए।

    यानी रेवाड़ी का तुषार प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण नहीं कर पाया था। यूपीएससी ने माना कि भागलपुर निवासी तुषार कुमार को ही 1521306 रोल नंबर इश्यू किया गया था। 44वां रैंक उन्होंने ही प्राप्त किया है।

    बृहस्पतिवार से गायब है रेवाड़ी का तुषार

    रेवाड़ी निवासी तुषार बृहस्पतिवार को यूपीएससी हेडक्वार्टर जाने की बात कहकर निकला था। स्वजन से उसकी बात भी हुई थी कि वह दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर पहुंच गया है। इसके बाद से स्वजन की उससे कोई बात नहीं हुई तथा उसका फोन भी बंद जा रहा है। स्वजन भी तुषार की तलाश कर रहे हैं।